फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण……….एसआईटी के हाथ एक और सफलता, अब तक 13 गिरफ्तार

खबर शेयर करें

देहरादून। फर्जी रजिस्ट्री घोटाला प्रकरण में जांच कर रही एसआईटी टीम के हाथ एक और सफलता लगी है। इस मामले में शामिल 13वें अभियुक्त को मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना एसआईटी द्वारा की जा रही है। इस प्रकरण में एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर एसआईटी द्वारा एक और अभियुक्त अजय मोहन पालीवाल पुत्र मनमोहन आर्दश कॉलोनी, मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेशको हरभजवाला बसंत विहार से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई दीजिए: डीडीहाट की गौरी कन्याल ने कर दिया कमाल, जीती ये प्रतियोगिता

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा फॉरेंसिक साइंस से एमएससी किया गया है, तथा वह हस्ताक्षर व हस्त लेख एक्सपर्ट है। जिससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो आरोपित ने सहारनपुर में भी कुछ फर्जी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर किए हैं। पुलिस आरोपित से जानकारी हासिल कर रही है कि अब तक वह कितनी रजिस्ट्रियों में हस्ताक्षर कर चुका है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद