दहेज में बाइक नहीं दे पाए विवाहिता के परिजन, पति ने मारपीट कर दे दिया तीन तलाक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नगर में दहेज प्रताड़ना का एक और मामला प्रकाश में आया है। दहेज की खातिर न सिर्फ विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। बल्कि डिमांड पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक भी दे दिया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में अंसारी कॉलोनी गौलापार निवासी मेहनाज ने कहा है कि उसका विवाह 7 अक्टूबर 2013 को इन्द्रानगर बनभूलपुरा निवासी फईम पुत्र स्व. शफीक के साथ हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिए। लेकिन इससे नाखुश पति फईम, सास साजदा परवीन, देवर नदीम, नन्द फरहा, नन्दोई राजू, जेठ फरीद और दहेज लाने को लेकर सके साथ मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के लिये उमड़ा यात्रियों का सैलाब, हल्द्वानी में बसों का टोटा

पति बाइक न मिलने पर उसे तलाक देने की धमकी देने लगा। साथ ही असमर्थता जताने पर पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद