यूओयू में बीएससी छात्रों की फीस 6000 रुपये माफ, शोधार्थियों को मिलेगी विश्वविद्यालय फेलोशिप

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने छात्रों और शोधार्थियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की 44वीं बैठक में बीएससी कार्यक्रम के छात्रों की कुल फीस में 6000 रुपये की छूट देने तथा पीएचडी व अन्य शोधार्थियों को विश्वविद्यालय फेलोशिप प्रदान करने का निर्णय लिया गया। शुक्रवार को विश्वविद्यालय अतिथिगृह में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद की बैठक में 20वीं वित्त समिति के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। सबसे राहत भरा फैसला बीएससी छात्रों के लिए रहा।

अब प्रत्येक सेमेस्टर में 500 रुपये की कमी के साथ कुल 6000 रुपये की फीस माफ कर दी गई है।बैठक में यह भी तय हुआ कि विश्वविद्यालय अपने पीएचडी एवं अन्य शोध कार्यक्रमों में चयनित शोधार्थियों को अब स्वयं की फेलोशिप प्रदान करेगा। इससे शोध कार्य को और प्रोत्साहन मिलेगा।इसके अलावा योजना बोर्ड, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति, मान्यता बोर्ड तथा शिक्षा परिषद के विभिन्न वित्तीय प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। विश्वविद्यालय परिसर में टाइप-3 एवं टाइप-4 आवासों के निर्माण हेतु बजट प्रावधान, पुरानी अप्रयुक्त पुस्तकों का निःशुल्क वितरण, अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रकोष्ठ के लिए नया बजट शीर्षक, पूर्व छात्र परिषद की सदस्यता शुल्क में सुधार तथा कौशल-आधारित व रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से जुड़े प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: डीएम ने अस्पताल की लिफ्ट ठीक करने के दिए निर्देश,डायलिसिस वाले मरीजों को मिलेगा फायदा

कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा, “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय छात्र हित को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। ये निर्णय छात्रों और शोधार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देंगे।”बैठक में प्रो. बीएस राजपूत, प्रो. नवल किशोर, प्रो. पीडी पंत, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, डॉ. नीरजा सिंह, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एसपी सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद