अस्पताल में महिला तीमारदार ने स्टाफ नर्स से की गाली गलौज, विरोध पर जड़ दिया तमाचा, हंगामा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में स्टाफ नर्स से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि महिला तीमारदार ने पहले तो नर्स के साथ गाली गलौज की। जब विरोध किया तो मारपीट की गई। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना बीती देर शाम डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। यहां तैनात नर्स पूजा पुत्री पूरन राम निवासी हाइडिल गेट मल्ला प्लाट अपनी ड्यूटी कर रही थी। इतने में ही अस्पताल में भर्ती भास्कर गोस्वामी की मां स्टाफ नर्स से बेवजह गाली गलौज करने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:चितई मंदिर में लगा जाम

आरोप है कि जब पूजा ने इसका विरोध किया तो उक्त महिला ने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। स्टाफ नर्स का आरोप है कि महिला ने उस पर हमला करने का प्रयास भी किया। नर्स पूजा ने इसकी शिकायत प्राचार्य, मेडिकल सुपरीटेंडेंट, नर्सिंग अध्यक्ष के साथ ही पुलिस से की है। उसने आरोपी से जानमाल का खतरा भी बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद