पेपर मिल के गोदाम में आग से मचा हड़कंप, नौ दमकल वाहनों ने पाया काबू

खबर शेयर करें

रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में स्थित पेपर मिल के गोदाम में देर रात एकाएक भयंकर आग धधक उठी। इससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब एक करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में नारसन से झबरेड़ा की तरफ जाने वाले रोड पर स्थित गंगोत्री पेपर मिल है। मिल के गोदाम में बीती देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद हरिद्वार जिले से अग्निशमन की गाड़िया बुलाई गई, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि इन गाड़ियों से आग काबू नहीं पाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं में हादसा, छात्र की दर्दनाक मौत

इस पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भी दमकल की अतिरिक्त गाड़िया बुलाई गई। तब कहीं जाकर दमकल की टीम ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब एक करोड़ का नुकसान हुआ है। दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद