किशोरी से गैंगरेप मामले में पांच ओरापी गिरफ्तार, किशोर की भी संलिप्तता

खबर शेयर करें

बागेश्वर। किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में संलिप्त पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक नाबालिग को भी मामले में पुलिस ने संरक्षण में लिया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।

बता दें कि शनिवार को पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। जिसमें 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। शिकायत पत्र में मां का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपियों ने दो अप्रैल से पांच अप्रैल तक दुष्कर्म और अन्य जघन्य घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर छेड़खानी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:कुणाल तुम हमेशा याद आओगे……

पुलिस ने टीमें भेज कर जगह-जगह दबिशें दी और इस मामले में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक नाबालिग होने से उसे संरक्षण में उसके पिता को सौंपा गया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल के बाद चाइल्ड होम भेज दिया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पांचों को न्यायालय के आदेश के बाद अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद