भूस्खलन की चपेट में आने से दफन हो गए थे परिवार के पांच सदस्य, दो और सदस्यों के शव बरामद

खबर शेयर करें

देहरादून। पौड़ी जिले के जोगियाना, मोहनचट्टी में एसडीआरएफ ने सर्चिंग के दौरान बुधवार को दो और शव बरामद किए हैं।

14 अगस्त को ग्राम जोगियाना, मोहनचट्टी में अतिवृष्टि से भूस्खलन होने पर नाईट लाइफ पैराडाइज कैम्प में कुछ लोगों के दबे होने की घटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे पौड़ी के दिशा-निर्देशन में स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। अब मलबे में दबे सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं। कल तक एसडीआरएफ द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए मलबे में दबे हुए तीन शवों को बरामद कर लिया गया था। अन्य की खोजबीन हेतु सर्चिंग ऑपरेशन निरंतर जारी था।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- सीएम ने जनता से लिया फीड बैक, अफसरों को दिए ये निर्देश

बुधवार को 16 अगस्त को इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः प्रातः से ही युद्ध स्तर पर एडवांस सर्चिंग उपकरणों के साथ घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए 02 शव बरामद कर लिये गए है। मोहनचट्टी में वर्तमान समय तक सर्चिंग के दौरान कुल 05 शव बरामद कर लिए गए है। इनमें कमल वर्मा पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा। निशा वर्मा पत्नी कमल वर्मा उम्र 32 वर्ष, विशाल उर्फ मोंटी उम्र 24 वर्ष,आज बरामद किए गए शव निशांत वर्मा पुत्र रवि वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी सेक्टर चार हाउस नंबर 1756 थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, निर्मित वर्मा पुत्र कमल वर्मा 9 वर्ष के शव बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के चलते वर्मा परिवार मलबे में दब गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद