अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कही ये बात

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप टम्टा ने आगामी लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट से एक बार फिर दावेदारी और चुनाव लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा की इस बारे में उन्होंने पार्टी फोरम में अपनी बात रख दी है। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात भी नहीं कही।

शुक्रवार को शिखर होटल के सभागार में उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार के बजट को बेहद निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा की आज देश मे बेरोजगारी की दर सबसे अधिक है। रोजगार बिल्कुल नहीं है। युवा रोजगार को लेकर परेशान हैं। सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। समाज मे महिलाओं पर और बच्चों पर उत्पीड़न की मामले बढ़ गए हैं। शिक्षा के क्षेत्र बजट कम हो रहा है। रक्षा और स्वास्थ्य का बजट लगातार गिर रहा है। जो वायदे केंद्र सरकार ने देश की जनता से किये थे। वह पूरी तरह झूठे साबित हो रहे हैं। जब उनसे पत्रकारों ने उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी दावेदारी और चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा की इस बारे में वह पार्टी फोरम में अपनी बात रख चुके हैं। यहां पर वह इस बात को नहीं रख सकते हैं। हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने को लेकर कोई बात नहीं की। पत्रकार वार्ता में विधायक मनोज तिवारी, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष तारू जोशी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉   इनोवा कार चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, रईसी और ठाठ की खातिर कर डाली वारदात

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद