बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, वीडियो हो रहा वायरल, क्या कहा आप भी सुने…..

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने एक बार फिर चर्चा में हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर आयोजित कार्य्रकम में उन्होंने विवादित बयान दिया। इसको लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है। भगत ने बालिकाओं के सामने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए। जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ, शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ। धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ। जिस सुनकर वहां बैठी महिलाएं और बालिकाएं सब दंग रह गई उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं। ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं, भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। आपस में बेचारों की बात भी नहीं होती है। उल्लेखनीय है कि भगत इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद