दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चार चोर गिरोह

खबर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है। इन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार थाना लालकुआँ में वादी भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी रावतनगर किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू हल्दूचौड़ द्वारा 25 अप्रैल को थाने में सूचना दी कि उसके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से 30 हजार रुपये की नकदी तथा स्वर्ण आभूषण 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 मांगटीका, 01 पायल व 01 लैपटाँप आदि चोरी कर ले गया है। जिसके आधार पर थाना लालकुआ में धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी को सुपुर्द की गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही नकबजनी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा  द्वारा विशेष टीम गठन के निर्देश दिए गए।

साथ ही कोतवाल डीएस फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे 100-150 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए अभियुक्तगणों की शिनाख्त के प्रयास किये गये , सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 25-04-2024 को उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ व टीम के अथक प्रयास से बेरीपङाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे एक टाटा सफारी वाहन सं0- UK04G7877 खङी थी,  जिसमें 04 युवकों से पूछताछ कर  गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम चारों ने मिलकर दिन में रैकी करके 21 अप्रैल की रात वाहन UK04G7877 टाटा सफारी से जाकर वाहन को एक जगह खड़ा कर मोटाहल्दू सकूलिया के एक घर में ताला तोड़कर चोरी की थी। 

     अभि0गण द्वारा दिन में संयुक्त रुप से वाहन में बैठकर अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों की रैकी की जाती है, और उसी समय इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हित कर, ताले लगे घर में  ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाते हैं और चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे- धीरे काट कर बेचते रहते हैं। 

   पकड़े गए आरोपियों में उज्जवल सिंह परगांई पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी- देवलचौङ़ चौराहा हल्द्वानी, संदीप कुमार पुत्र नन्द किशोर निवासी महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौङ़, राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू पुत्र गोविन्द चौहान निवासी धनपुरी पंचायतघर हल्द्वानी और सुभाष दिवाकर पुत्र अशोक दिवाकर निवासी- देवलचौङ चौराहा हल्द्वानी शामिल हैं। चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि लगातार चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम देते रहते हैं, इनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में भी मुकदमें पंजीकृत हैं, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है । इनके कब्जे से लैपटाँप मय चार्जर, एक जोड़ा कर्णफूल, एक जोड़ी पायल, एक चैक बुक  और घटना में प्रयुक्त वाहन UK04G7877 टाटा सफारी बरामद की गई है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद