धोखाधड़ी……..ठगों के चंगुल में फंसा सेवानिवृत्त फौजी, हजारों की ठगी

खबर शेयर करें

नैनीताल। लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए ठग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगों ने सेवानिवृत्त फौजी को झांसे में ले लिया और एप डाउनलोड करवा कर हजारों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी राजीव वर्मा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर जानकारी मांगी। कस्टमर केयर से उनको एक एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया। जिस पर उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  फिर बदल रहा मौसम- दो दिन बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी

जिसके बाद कस्मर केयर से जो निर्देश दिए गए वह निर्देशों का पालन करता रहा। इस दौरान उनके खाते से पहले 24 हजार 998 व उसके बाद नौ हजार रुपये कट गए। जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद