अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था गैंगस्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। चुनाव के मद्देनजर बरती जा रही चौकसी के बीच पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर को अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम क्षेत्र में गश्त पर थी।

यह भी पढ़ें 👉  जिप्सी में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे पर्यटक

इस बीच अभियुक्त फरमान अली पुत्र नाजिम निवासी मलिक का बगीचा बनभूलपुरा को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ चोरगलिया रोड फाटक से गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-49/2024, धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त पूर्व में भी नकबजनी व चोरी  के मामले में कई बार जेल जा चुका है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई विनोद घई, हेड कांस्टेबल हरिकृष्ण मिश्रा, भूपेन्द्र जेष्ठा शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद