बाइक से सड़क पर आ गिरी युवती, डंपर की चपेट में आने से मौत

खबर शेयर करें

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के कोटद्वार में दर्दनाक हादसा हो गया। पौड़ी-कोटद्वार मार्ग में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह बुवाखाल से बाइक पर सवार होकर जा रही युवती को अपर चोपड़ा, कोटद्वार रोड पौड़ी में एक बाइक बुवाखाल से पौड़ी की तरफ जा रही थी। इसी बीच बाइक में पीछे बैठी युवती अनियन्त्रित होकर नीचे गिर गई और विपरीत दिशा से आ रहे डंपर की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: यहां सड़क हादसा, युवक की मौत

कोतवाली पौड़ी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल ने बताया कि मृतका की पहचान पार्वती (20) पुत्री यशंवत निवासी गाडका महरगांव, परसुंडाखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।  जबकि बाइक युवक चला रहे युवक को चोट नहीं आई। घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि युवती पौड़ी में कंप्यूटर कोर्स सीख रही थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद