कुमाऊं…. इस स्कूल में छात्राएं कर रही हैं अजीब हरकत, अभिभावक हैं परेशान, जाने क्या है मामला

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले के एक स्कूल फिर चर्चा में हैं। यहां पर कुछ छात्राएं अजीब हरकतें कर रही हैं। इससे स्कूल के शिक्षकों के साथ ही अभिभावक भी परेशान हैं। बताया जाता है छात्राएं मास हिस्टीरिया से पीड़ित हैं।

मामला मंगलवार का बताया जा रहा है जब राजकीय इंटर कॉलेज खाती की तीन छात्राएं जोर से चिल्लाने लगी और नाचने लगी। इस पर अभिभावक उनको स्कूल लेकर आये। फिर अभिभावकों ने छात्राओं को डाक्टर को दिखाया। तब जाकर छात्राएं ठीक हुई। हालांकि अभिभावकों का कहना है छात्राएं घर में पूरी तरह ठीक रहती हैं।

स्कूल पहुंचने पर उनकी तबियत खराब होने लगती है। बीते नवंबर माह में भी इस स्कूल में छात्राओें की तबियत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने बताया कि हो सकता है यह मास हिस्टीरिया हो। बताया कि बोर्ड एग्जाम का समय है। जिन छात्राओं की तबियत खराब हो रही है वह इंटर की छात्राएं हैं। हो सकता है छात्राएं सुबह भोजन नहीं करती हो। कई किमी की दूरी तय कर वह स्कूल पहुंचती हैं। हो सकता है वह मास हिस्टीरिया से पीड़ित हो। मुख्य शिक्षाधिकारी गजेन्द्र सोन ने बताया कि इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य से जानकारी ली जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद