उत्तराखंड….आंगनबाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, मिलने जा रही ये सुविधा
देहरादून न्यूज़। राज्य की आंगनबाड़ी वर्करों के लिए बेहद अच्छी खबर है। उनको जल्द ही नए स्मार्ट फोन मिलने वाले हैं। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि स्मार्टफोन का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास पहुंच गया है।
आंगनबाड़ी बहनों को जल्द स्मार्टफोन मिल जाएंगे। दरअसल, प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों का सारा विवरण अब मोबाइल फोन पर अपलोड होता है। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग ने 2018 में केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता से आंगनबाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए थे। इनकी कुल संख्या 25 हजार से अधिक है। लेकिन तब से फोन बेकार हो चुके हैं।
इसलिए आंगनबाड़ी वर्कर फिलहाल निजी संसाधनों से काम चला रही हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने केंद्र के पास फिर से स्मार्टफोन की डिमांड भेज दी है। सूत्रों के अनुसार केंद्र ने जल्द बजट स्वीकृत करने के संकेत दिए हैं। इसके बाद राज्य सरकार स्मार्टफोन खरीदकर आंगनबाड़ी को उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर को ड्रेस भी उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद