उत्तराखंड: होमगार्ड जवानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा ये फायदा

देहरादून: राज्य में आपदा काल में एसडीआरएफ के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन अतिरिक्त भत्ते के रूप में सौ रुपये अधिक देने के आदेश जारी हो गए हैं। इससे राज्य के सभी जिलों में तैनात 130 जवानों को लाभ मिलेगा। सामान्य ड्यूटी करने वाले जवान इस श्रेणी में नहीं आएंगे।
कुछ समय पहले देहरादून में करीब डेढ़ सौ जवानों को रेस्क्यू की ट्रेनिंग दी गई थी। आपदा के दौरान काम करने वाले इन होमगार्ड जवानों के लिए सीएम पुष्कर धामी ने अतिरिक्त भत्ते का ऐलान किया था। एडीआईजी होमगार्ड कुमाऊं प्रतिमा ने बताया कि अब शासन ने प्रतिदिन 100 रुपये अतिरिक्त देने के आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक 900 से अधिक की धनराशि प्रतिदिन के हिसाब से इन्हें मिलती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद