सरकार ने सदन में पेश किया 89230.07 हजार करोड़ का बजट, जानें क्या है अहम
उत्तराखंड विधान सभा बजट सत्र के दूसरे दिन सरकार ने सदन में बजट पेश कर दिया है। जिसमें शिक्षा, आईसीटी लैब, खेल के साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन निःशुल्क गैस सिलेंडर और आवास योजना ग्रामीण में कई सौगातें दी गई हैं। वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है। इस रोडमैप के तहत सरकार को पर्यटन, उद्यान, आयुष, सेवा, उद्योग, अवस्थापना विकास, तीर्थांटन और नई टाउनशिप के क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीन पर उतारना है।
बजट में युवा शक्ति के लिए खास
डिग्री कॉलेज सरकारी में शैक्षिक गुणवत्ता को 10 करोड़एनईपी के तहत चल रही अनुसन्धान योजना को 2 करोड़आरटीई के तहत 94 हजार से ज्यादा बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही।खटीमा में निशुल्क कोचिंग सेंटरसरकारी विद्यालयों में आईसीटी लैबविज्ञान के केंद्र चंपावत को तीन करोड़उदीयमान खिलाड़ी को छात्रवृत्ति के तहत 10 करोड़
राष्ट्रीय खेलों के लिए 250 करोड़राज्य व राष्ट्रीय युवा महोत्सव को 10 करोड़प्रशिक्षण शिविर को 5 करोड़खेलो इंडिया के लिए दो करोड़पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज भवन को दो करोड़
बजट में भी ये भीनिशुल्क गैस रिफिल 1,83,419 अंत्योदय कार्ड धारकों को साल में तीन सिलिंडर के लिए 54 करोड़पीएम आवास योजना ग्रमीण को 390 करोड़आंदोलकारियों के कल्याण व कोर्प्स फंड को 44 करोड़खाद्यान्न योजना को 20 करोड़विभिन्न विभागों की योजनाओं में सब्सिडी के लिए 679 करोड़ 34 लाख
बजट में जानें क्या मिली सौगातधामी सरकार ने 89230.07 हजार करोड़ का बजट पेश किया। राजस्व के लिए लेखे का व्यय 55815.77 करोड़ और पूंजीगत लेखे का व्यय 33414.30 करोड़ रहा। राजस्व घाटा अभी अनुमानित नहीं है।सभी जिलों में हवाई संपर्कअसुरक्षित पुलों से छुटकारासरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धिसभी जिलों में स्वरोजगार केंद्रों की स्थापनाजनपद मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की स्थापनासभी जिला मुख्यालयों में स्टेडियमप्रदेश से बाहर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद