बधाई दीजिये.. वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा को राज्यपाल ने किया सम्मानित, किया ये काम, अल्मोड़ा में भी रह चुकी हैं संचिता

खबर शेयर करें

देहरादून। बीते दिनों देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर में तैनान वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा को राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया।

यह सम्मान संचिता को उत्त्तराखंड में वन एवं वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में समर्पण एवं निष्ठा से कार्य करते हुए उच्च स्तरीय अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए दिया गया। सम्मान स्वरूप उनको प्रशस्ति पत्र दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, दो घायल

संचिता इससे पहले अल्मोड़ा वन विभाग के अल्मोड़ा वन प्रभाग में भी काम कर चुकी हैं। वह मूलरूप से मूलरूप से चौखुटिया मासी की रहने वाली हैं। उनके पिता बीएल वर्मा लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए। मां बीना वर्मा प्रधानाचार्या हैं। जबकि पति मनोज कुमार वर्मा ज्योलिकोट में शिक्षक हैं। उनको यह सम्मान मिलने पर अल्मोड़ा में भी लोगों ने खुशी जताई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद