अल्मोड़ा में लोक कलाकारों का क्रमिक अनशन, जुलूस भी निकाला

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से 21 सितंबर से कराए जा रहे ऑडिशन का लोक कलाकारों ने विरोध किया। कलाकारों ने यहां गांधी पार्क में क्रमिक अनशन किया। सरकार का पुतला दहन कर जुलूस निकाला। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कलाकारों ने कहा कि कोरोनाकाल में वह आर्थिक संकट से परेशान हैं। कलाकार सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से अल्मोड़ा में शुरू होने जा रहे ऑडिशन के विरोध किया जाएगा। कहा कि ऑडिशन के लिए तीन चार साल का समय दिया जाता है। इस अवधि में कलाकारों को काम दिया जाता है। ताकि वह आर्थिक तौर पर मजबूत हो सके। इस मौके पर लोककलाकार गोकुल सिंह बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, आशीर्वाद गोस्वामी, गोपाल सिंह चम्याल, गीता सिराड़ी, देवेंद्र भट्ट, रमेश लाल, राजेंद्र तिवारी, अमर बोरा, विनोद राम, चंदन सिंह नेगी, कुंवर राज, दीवान राम, राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद