हल्द्वानी: इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ग्रैंडपेरेंट्स डे, ऐसे बनाया खास प्रोग्राम

हल्द्वानी। इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में ‘ग्रैंडपेरेंट्स डे’ का आयोजन किया गया, जिसमें तीन पीढ़ियों को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कक्षा 1 व 2 के सभी विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना-नानी का पारंपरिक तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया।
नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के लिए प्रेम और सम्मान से भरे मधुर गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में दादा-दादी व नाना-नानी के लिए पासिंग द पार्सल, धुन पहचानो, फोकस ऑन योर ऐम जैसे कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्रियंका शर्मा ने अतिथियों का अभिवादन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी दादा-दादी व नाना-नानी अपने-अपने पंसदीदा गीत पर नृत्य कर झूम उठे।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर, आयुषी बल्यूटिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद




