उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल में कौन बनेगा करोड़पति शो…..छात्रों के लिए शिक्षक की शानदार पहल (वीडियो)

खबर शेयर करें

राज्य के सरकारी स्कूल के शिक्षक हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी तनख्वाह को लेकर तो अपनी मांगों को लेकर। आजकल शिक्षक राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन प्रदेश के ही कुछ शिक्षक अपने बेहतरीन कार्य के लिए भी चर्चा में रहते हैं। स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के साथ कई शिक्षक छात्रों के विकास के लिए अन्य गतिविधियां भी स्कूल में कर रहे हैं। ऐसे ही एक शिक्षक हैं। धीरज सिंह खड़ायत। उन्होंने बालीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति को अटल उत्कृष्ट स्कूल जीआईसी जौरासी में  पढ़ाई का माध्यम बना दिया है। उन्होंने केबीसी की तरह कौन बनेगा स्कूल चैंपियन प्रतियोगिता अपने स्कूल में शुरू की है।

 

प्रतियोगिता प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जा रही है। स्कूल के बच्चे बेहद ही दिलचस्पी के साथ इसमें हिस्सा ले रहे हैं। 9 प्रश्नों के सहीं जवाब देने वाले बच्चे को गोल्ड मेडल, उससे कम जवाब देने वाले को ‌सिल्वर मेडल और सबसे कम जवाब देने वाले बच्चे को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया जा रहा है। प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए कराई जा रही है। एक चयन प्रक्रिया के बाद स्पेशल सीट पर ‌बिठाकर केबीसी की तर्ज पर स्कूल स‌िलेबस, जीके आदि के सवाल पूछे जा रहे हैं। बच्चो को लाइफ लाइन का विकल्प भी दिया जा रहा है। स्कूल के फेसबुक पेज में भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं।

ये बताया शिक्षक ने
शिक्षक धीरज सिंह खड़ायत ने बताया कि सरकारी स्कूल में बेहद निर्धन छात्र पढ़ते हैं। वह पाठ्यक्रम की पढ़ाई तो पूरी कर लेते हैं। लेकिन सामान्य ज्ञान में वह बेहद कमजोर रहते हैं। केबीसी देखने के बाद उनके मन मे इस तरह का प्रयोग स्कूल में करने का विचार आया। इसके लिए उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षकों से भी बात की। सबके प्रयास से उन्होंने यह पहल स्कूल में शुरू की। उन्होंने बताया कि इसके लिए वह पहले अपनी तैयारी करते हैं। फिर छात्रों के लिए सवाल तैयार करते हैं। बताया छात्रों का इससे सामान्य ज्ञान बढ़ रहा है। वह खुद भी तैयारी कर रहे हैं। 30 मिनट के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।

 

राजकीय इंटर कॉलेज जौरासी पिथौरागढ़ में कार्यरत शिक्षक धीरज सिंह खड़ायत राजनीति विज्ञान विषय में प्रवक्ता हैं। वह पिथौरागढ़ जिले के उडमा सिंगाली के रहने वाले हैं। इससे पहले वह कनालीछीना ब्लॉक के एक प्राइमरी स्कूल में भी शिक्षक रह चुके हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद