पारले-जी बिस्किट को लेकर बड़ी खुशखबरी
नई दिल्ली: करोड़ों भारतीयों का पसंदीदा बिस्किट पारले-जी (Parle-G) अब सस्ता होने वाला है। कीमतों में कटौती करने के साथ ही कंपनी आने वाले दिनों में बिस्किट के पैकेट के वजन में इजाफा भी कर सकती है। अगर कंपनी ऐसा करती है, तो बढ़ती महंगाई के दौरे में लोगों को जरूर थोड़ी राहत मिलेगी। इंडस्ट्री के सीनियर अधिकारियों के अनुसार, जैसे-जैसे कृषि-वस्तुओं की कीमतें नरम हो रही हैं, बिस्किट जैसे दैनिक उपभोग वाले पैकज्ड खाद्य पदार्थ के फिर से सस्ते होने की उम्मीद है. बिस्किट बनाने वाली बड़ी कंपनी पारले प्रोडक्ट्स (Parle Products) के सीनियर कैटेगरी हेड मयंक शाह के मुताबिक, पिछले दो वर्षो में बार-बार कीमतों में बढ़ोतरी हुई. इसके बाद रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली पैकज्ड वस्तुओं की कीमतों में कटौती का दौर शुरू हो सकता है। पारले प्रोडक्ट्स पारले-जी, क्रैकजैक, मोनाको, हाईड एंड सीक, मेलोडी और मैंगो बाइट जैसे प्रोडक्ट का उत्पादन और मार्केटिंग करता है। मयंक शाह ने बिजनेस टुडे को एक विशेष बातचीत में बताया- ‘यदि मौजूदा ट्रेंड जारी रहते हैं और वस्तुओं की कीमतों में गिरावट जारी रही, तो आने वाले दिनों में बिस्किट की कीमतों में 10 से 20 फीसदी की कौटती हो सकती है।अगर कीमतें कम नहीं होती है, तो बिस्किट के पैकट के साइज को बढ़ाया जा सकता है’।उन्होंने कहा कि कृषि-वस्तुओं की कीमतों में गिरावट जारी रही, तो पारले प्रोडक्ट जल्द ही अपने पैक की कीमतों में कटौती की शुरुआत कर देगा या फिर पैक का वजन बढ़ाएगा। शाह ने कीमतों में कौटती के पीछे तर्क देते हुए कहा कि इस साल की शुरुआत में अब तक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद प्रमुख कृषि जिंसों की कीमतें अब नीचे आ रही हैं। गेहूं की कीमतों में गिरावट आ रही है।इसके अतिरिक्त, पाम तेल की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई है और कच्चे तेल की कीमते भी कम हुई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद