अल्मोड़ा की इस बेटी पर लोगों को गर्व, दे रहे बधाई, कई बार उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी है ये बेटी, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। यहां की बेटी एकता बिष्ट ने यहां के लोगों को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। एकता जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में नजर आएंगी। करीब 7 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एकता बिष्ट और स्नेह राणा का चयन हुआ है। एकता जहां अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी, वहीं स्नेह का यह पहला टेस्ट मैच होगा। नगर के लोगों में एकता के चयन पर बेहद खुशी है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला क्रिकेट टीम के एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में उतरने की घोषणा की थी। अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी घोषित कर दी है। अब भारतीय महिला क्रिकेटर एक बार फिर सफेद ड्रेस में मैदान में उतरेंगी। 16 से 19 जून तक 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। जबकि इसके बाद 3 वनडे और 3 टी 20 मैच की सीरीज खेली जायेगी। बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज अल्मोड़ा की एकता बिष्ट और देहरादून निवासी आलराउंडर स्नेह राणा तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद