अल्मोड़ा… दिनदहाड़े गुलदार ने ग्रामीण पर किया हमला, दहशत में लोग

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार की घरों के आसपास बढ़ रही एक्टिविटी से लोग दहशत में हैं। आज धौलादेवी विकासखंड के मौनी(नगरखान) में गुलदार ने गाय चराने जंगल में गए एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। उसने किसी तरह भाग कर जान बचाई। क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की है।

गांव के लोगों ने बताया कि आज 11 बजे गांव का लछम राम (42) अपने जानवर चराने घर से कुछ दूरी पर गया था। उस पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। उसने किसी तरह जान बचाई। गांव के अन्य लोगों की आवाज सुनकर गुलदार भागा। क्षेत्र के रहने वाले महेश डालाकोटी ने बताया की कुछ माह से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बढ़ गया है। बीते दिनों गुलदार ने दो मवेशियों को भी मार दिया था। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मंत्री रेखा आर्या ने राफ्टिंग कर लिया जायजा, कही ये बड़ी बात(वीडियो)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद