उत्तराखंड के इस इलाके में गुलदार ने महिला को मार डाला

खबर शेयर करें


देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर ब्लॉक के खंडाह के निकट कोटी गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जंगल के किनारे घास काट रही 65 वर्षीय गिन्नी देवी पुत्री स्व. भवान सिंह पर अचानक घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। गिन्नी देवी अपनी बहू और गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर के पास ही घास लेने गई थीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शादी के सिर्फ 15 दिन बाद हार्ट अटैक से युवा मशरूम कारोबारी की मौत, घर में कोहराम

तभी झाड़ियों में छिपा गुलदार अचानक उन पर टूट पड़ा। चीखें सुनकर साथ गई महिलाओं ने लाठी-डंडों से शोर मचाया, लेकिन तब तक गुलदार गिन्नी देवी को गले व सिर पर गहरे घाव करके उन्हें करीब 100 मीटर तक घसीट चुका था। शोर बढ़ने पर गुलदार जंगल की ओर भाग निकला। जब तक ग्रामीण पहुंचे, गिन्नी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के 8 साल के तेजस तिवारी ने कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप में रचा इतिहास

ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया, बीते दिनों इसी गुलदार ने एक बछिया को भी मारकर खा लिया था। ”वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग दल तैनात कर दिए गए हैं तथा पिंजरा लगाने के साथ-साथ गुलदार की मॉनिटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद