हल्द्वानी में दादी के सामने बच्चे को उठा ले गया गुलदार, शव बरामद

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड में गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है। यहां निर्मला कांवेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी के पास से गुलदार सात साल के बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद उसकी खोजबीन की गई। बच्चे का शव गुरूवार की सुबह बरामद हुआ। घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है। 

यह घटना नैनीताल रोड में निर्मला कान्वेंट स्कूल के पास की बताई जा रही है। वन प्रभाग में तेंदुए ने  रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कही ये बात

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी। इधर इस घटना से लोगों में दहशत बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद