स्याल्दे टीट में रोड पर गुलदार की दहशत, नगरवासियों में खौफ

खबर शेयर करें

गरुड़: गरुड़ नगर पंचायत के स्याल्दे टीट क्षेत्र में गुरुवार रात एक गुलदार रोड पर घूमता दिखाई दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। यह घटना शीतला माता मंदिर के पास रात के समय हुई, जब बैजनाथ से गरुड़ की ओर गाड़ी लेकर आ रहे सिल्ली निवासी विनोद पांडे ने गुलदार को देखा। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सतर्क किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक पहले से ही चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन अब नगरीय क्षेत्रों में भी इसकी मौजूदगी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा ने नगरवासियों से अपील की है कि वे शाम के समय बच्चों को अकेले बाहर न भेजें। साथ ही, उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

रेंजर महेंद्र सिंह गुसाई ने बताया कि गुलदार दिखने की सूचना मिली है और वन विभाग की टीम को गश्त के लिए भेजा जाएगा। वहीं, रेंजर के.एन. पांडे ने बताया कि जंगलों में आग और गुलदार के पारंपरिक आवासों के खत्म होने के कारण ये जंगली जानवर अब आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद