हल्द्वानी से खरीद कर बेचने निकला था नशे के इंजेक्शन, गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शनों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह हल्द्वानी से ही इंजेक्शन खरीदता था। 

एसएसपी पीएन मीणा ने जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के साथ ही उनकी धर पकड़ के लिए मातहतों को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत वनभूलपुरा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गोला बाईपास से होते हुए आंवला चौकी गेट के पास पहुंचे वहा संदिग्ध हालत में खड़े युवक को धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 6 इंजेशन बरामद हुए । 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: IPL सट्टेबाजी पर पुलिस का शिकंजा: सात सटोरिए पकड़े, डेढ़ लाख से ज्यादा

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मो. शाहबाज पुत्र चमन निवासी इंद्रा नगर मोहम्मदी मस्जिद के पास थाना वनभूलपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने यह इंजेक्शन इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले शकील से खरीदे थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद