हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में ऐसे ले सकते हैं प्रवेश,पढ़े खबर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल से संबद्ध एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्द्वानी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण 24 मई 2025 से शुरू हो गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल (https://ukadmission.samarth.ac.in) के माध्यम से 30 जून 2025 तक पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। प्रथम चरण में छात्र अपनी व्यक्तिगत ईमेल और मोबाइल नंबर से पोर्टल पर पंजीकरण करेंगे, प्रोफाइल भरेंगे और 50 रुपये का पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे। द्वितीय चरण में 1 जून से 30 जून 2025 के बीच पोर्टल पर लॉगिन कर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और विषयों (अधिकतम 10 विकल्प) का चयन करेंगे। छात्रों को फॉर्म का प्रिंट सुरक्षित रखना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखंड में 2100 पदों के लिए शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने बताया कि दोनों चरण पूरे करने के बाद मेरिट के आधार पर चयनित छात्रों की सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होगी। चयनित छात्रों को प्रवेश के समय मूल प्रमाणपत्र, टी.सी., सी.सी. और माइग्रेशन जैसे दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: लखपति दीदी की तर्ज पर अब लखपति छात्र बनेंगे, एक लाख माह का मिलेगा पैकेज, पढ़े खबर

प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल किशोर लोहनी ने छात्रों से आग्रह किया कि वे पंजीकरण के लिए केवल अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करें, ताकि प्रवेश संबंधी सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, योग और डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन जैसे संकायों में प्रवेश के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद