हल्द्वानी: DM वंदना का अफसरों अल्टीमेटम: काम में तेजी लाओ, नहीं तो भुगतो अंजाम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: डीएम वंदना ने गुरुवार को हल्द्वानी में विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने देवखड़ी नाला, चौपुला नहर कवरिंग, रकसिया नाला, जीजीआईसी लाइब्रेरी, गौलापुल और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गौला नदी पर भूकटाव रोकथाम कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी काम मे लापरवाही बरतेंगे। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मानकों की अनदेखी पर फटकार
हल्द्वानी। चौपुला नहर कवरिंग के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सुरक्षा मानकों में कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल व्यू कटर लगवाने और मलबा हटाने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। डीएम ने चेतावनी दी कि सुरक्षा कार्यों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महेश नयाल सहित इन को मिला पंचायत चुनाव के लिए टिकट

देवखड़ी नाले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश
हल्द्वानी।देवखड़ी नाले के निरीक्षण में डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को दो जेसीबी तैनात करने और मानसून में मलबा तुरंत हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने UUSDA के प्रोजेक्ट मैनेजर को नाले की पुरानी सुरक्षा दीवार का मानसून के बाद पुनर्निर्माण शुरू करने को कहा। बताया गया कि 8 चेक डैम का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 5 शीघ्र पूरे होंगे।

नाले में कूड़ा डालने वालों पर चालान का आदेश
हल्द्वानी। रकसिया नाले के निरीक्षण में डीएम ने नाले में कूड़ा डालने पर स्थानीय लोगों पर नाराजगी जताई और नगर आयुक्त को चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नाले के बचे मलबे को चैनलाइज करने और मानसून में जेसीबी तैनात रखने को कहा। साथ ही, नाले पर नीचे बने पुलों का चिन्हीकरण कर बड़े पुलों के लिए लोनिवि को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में ये परीक्षा स्थगित, अफसरों ने दी जानकारी

लाइब्रेरी का निर्माण तेजी करने का आदेश
जीजीआईसी में निर्माणाधीन अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि यह लाइब्रेरी बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र बने। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खंडहर भवनों को ध्वस्त करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को संयुक्त टीम गठन करने और विद्यालय के बाहर पार्किंग निर्माण के लिए लोनिवि, सिंचाई और नगर निगम को कार्यदायी संस्था चुनने को कहा।गौलापुल और स्टेडियम में

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिले में इनको मिला बीजेपी से टिकट, कई नेताओं की उम्मीद टूटी

भूकटाव रोकथाम कार्यों पर जोर
गौलापुल और स्टेडियम में भूकटाव रोकथाम कार्यों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने लोनिवि को प्रथम चरण की स्वीकृत धनराशि के साथ कार्य शुरू करने और मजदूरों व मशीनरी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौलापुल के नीचे ब्लॉकों को तकनीकी रूप से जोड़ने का काम तत्काल पूरा करने को कहा। सुशीला तिवारी बाईपास पर क्रेस बैरियर कार्य की धीमी गति पर भी कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।निरीक्षण में प्रभागीय वनाधिकारी डी. नायक, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल साह, सिंचाई, लोनिवि, UUSDA, ब्रिडकुल, NHAI के अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद