हल्द्वानी: यहां प्रेमिका की फ़ोटो वायरल कर शादी तुड़वाई, एक सप्ताह बाद होनी थी शादी

खबर शेयर करें

हलद्वानी। हल्द्वानी की रहने वाली एक युवती का रिश्ता उसके पुराने बॉयफ्रेंड ने तुड़वा दिया। आरोपी ने युवती की अश्लील फोटो-वीडियो उसके मंगेतर और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को भेजकर वायरल कर दी। इसके बाद मंगेतर ने रिश्ता तोड़ दिया। यह सब तब हुआ जब शादी को एक सप्ताह का समय बचा था और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। अब पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में मुखानी क्षेत्र निवासी युवती ने लिखा कि बीती छह जून को उसकी शादी ओखलकांडा, खनस्यूं निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शादी की पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। आरोप लगाया कि पूर्व में उसका प्रेमी रहे पाटी ब्लॉक के गौलडांडा, चम्पावत निवासी मनोज सिंह चौधरी ने कुछ समय पहले उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकर अश्लील तस्वीरें और मैसेज दो मोबाइल नंबरों से वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा से तबाही, पढ़े नया अपडेट

जिस पर सितंबर 2024 में आरोपी युवक को थाने बुलाया था। पीड़िता ने कहा कि तब आरोपी ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों और पुलिस के सामने ओछी हरकतें नहीं करने की बात कह माफीनामा दिया था। अब उसकी शादी से करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो मंगेतर और होने वाले देवर को भेज दिए। जिसके बाद वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में कल स्कूलों में अवकाश, आदेश जारी

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी के कार्ड बंट गए थे, मैरिज हॉल और कैटरिंग का एडवांस भुगतान कर दिया था। युवक की हरकतों के कारण उसके परिवार की बदनामी हुई है। यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फांसकर धोखे से अश्लील वीडियो और फोटो बना ली थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आपदा से तबाही, पढ़े नया अपडेट

एसओ मुखानी दिनेश जोशी ने बताया कि चम्पावत निवासी आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 256, 77 व सूचना प्रौद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद