haldwani: जीएसटी चोरी पकड़ी,25 लाख जुर्माना,जीएसटी अफसर भी जांच के दायरे में

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र में ट्रांसपोर्टरों की ओर से जीएसटी चोरी की शिकायतों पर राज्य कर मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की। बीते रविवार को हल्द्वानी में दो ट्रांसपोर्टरों पर रुद्रपुर की विशेष टीमों ने सुरक्षा के बीच छापेमारी की। इस गोपनीय कार्रवाई में भारी मात्रा में बिना कागजात या फर्जी कागजात के साथ लाया गया माल जब्त किया गया। तीन दिन की गहन जांच के बाद खुलासा हुआ कि 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का माल बिना कर चुकाए लाया गया था। जीएसटी कानून की धारा 130 के तहत ट्रांसपोर्टरों पर करीब 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना तय होने के बाद माल और वाहन जब्त कर लिए गए, जो जुर्माना जमा होने तक विभाग के कब्जे में रहेंगे। अफसरों के अनुसार एक ट्रांसपोर्टर को ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के वरिष्ठ अधिकारी का संरक्षण प्राप्त होने की बात भी सामने आई। इसकी भी जांच की जा रही है। राज्य कर आयुक्त सोनिका ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जीएसटी चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही या किसी भी अवांछित दबाव की स्थिति में मुख्यालय प्रत्यक्ष हस्तक्षेप कर कर चोरी पर अंकुश लगाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शिक्षकों के वेतन को 300 करोड़ की मंजूरी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद