हल्द्वानी: एक ही परिवार के तीन की मौत, दो घायल

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। बीती रात रामपुर रोड पर बेल बाबा क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और 18 के निवासी एक परिवार अपनी बहन से मिलने रुद्रपुर गए थे। देर रात घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार की एक स्कॉर्पियो से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑल्टो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे में हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना रात करीब 2 बजे परिजनों को मिली, जिसके बाद घायलों और मृतकों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण, 31 निरीक्षक और उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद