हल्द्वानी: लंबे वीकेंड ने बढ़ाया ट्रैफिक का तनाव

हल्द्वानी। हनुमान जयंती और लंबे वीकेंड ने हल्द्वानी और आसपास के पर्यटन स्थलों की सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव बढ़ा दिया। शनिवार सुबह 11 बजे से काठगोदाम से नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर और कैंची धाम मार्ग पर कई जगह जाम की स्थिति बनी रही, जो देर शाम 8 बजे तक कायम थी। पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहनों की लंबी कतारों ने हालात को बेकाबू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी
एसपी यातायात डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा, “लंबे वीकेंड के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। कई जगहों पर शटल सेवा के जरिए पर्यटकों को भेजा गया। हमारी कोशिश है कि किसी भी यात्री को परेशानी न हो।”पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और धैर्य बनाए रखें, ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद