हल्द्वानी: एमबीपीजी की छात्रा ने बना दिया कीर्तिमान, आप भी बधाई दीजिए

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज की बीएससी दूसरे सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान तिवारी (18) ने नई उपलब्धि हासिल की है। वह 6.5 हजार फीट ऊंची चोटी फतह करने वाली एमबीपीजी कॉलेज की पहली छात्रा बन गई हैं। बीते दिनों लद्दाख में 6.5 हजार फीट ऊंची चोटी कांग यात्से 2 को उन्होंने फतह किया है। अब उनका लक्ष्य दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने का है। दिल्ली में होने वाली चयन प्रक्रिया में उनको शामिल होना है।

यहां रामुपर रोड़ गन्ना सेंटर के पास बजवालपुर की रहने वाली मुस्कान 1 यूके एआईआर स्क्वाड्रन पंतनगर में एनसीसी कैडेट है। उनके पिता अशोक तिवारी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं मां बीना देवी गृहिणी है। मुस्कान का शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी सहित अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि उनका बेस कैंप 5 हजार फीट की ऊंचाई में था। 18 जून को बेस कैंप से ट्रैकिंग शुरू की। 20 जून को रात 11 बजे कांग यात्से 2 चोटी की चढ़ाई शुरू की 21 जून की सुबह 7:30 बजे 6.5 हजार फीट ऊंची चोटी को फतह किया। इससे पहले उन्होंने दिल्ली में 10 दिन की ट्रेनिंग भी ली। ट्रेनिंग के बाद 9 जून को लद्दाख के टेबल टॉप और 11 जून को निम्मू पहुंचे। इसके बाद 14 जून को मारखा वैली में कदम रखा जहां से 18 जून को बेस कैंप पहुंचे। मुस्कान ने उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से भी ट्रेनिंग ली है। उनकी इस उपलब्धि पर एनसीसी के विंग कमांडर एनएस पंवार, फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमित कुमार सचदेव, प्रो. नवल लोहनी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सिंह रौतेला ने उन्हें बधाई दी है। फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमित कुमार सचदेव ने बताया कि कैडेट का चयन की प्रक्रिया 1 यूके एआईआर स्क्वाड्रन पंतनगर का काफी सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद