हल्द्वानी: नैनीताल की जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के बेटे समेत सात पर धोखाधड़ी का मुकदमा

हल्द्वानी। देवला तल्ला, पजाया में 13 वर्ष पुराने सरकारी जमीन की खरीद से जुड़े मामले में कार्रवाई की गई है। काठगोदाम थाना पुलिस ने नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल के बेटे हरेन्द्र कुंजवाल समेत सात लोगों के खिलाफ धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया। आईजी कुमाऊं के निर्देश पर शनिवार को कार्रवाई की गई।
बसंतपुर, किशनपुर गौलापार निवासी रविशंकर जोशी ने अगस्त 2025 को आईजी कुमाऊं को शिकायत पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने दीपा सहित अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने जमीन से संबंधित विवाद की जानकारी होने के बाद भी भूमि की खरीदारी की और राजकीय कोष को नुकसान पहुंचाया है।
आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नर की अध्यक्षता में लैंड फ्रॉड समिति ने इस प्रकरण की जांच की थी। जिसमें सभी आरोपियों की संलिप्तता पाई गई थी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद