हल्द्वानी: पड़ोसी ने महिला को कटवाने के लिए पिटबुल डॉग छोड़ा, मुकदमा दर्ज, ये है मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आरटीओ रोड निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी पर पिटबुल डॉग से कटवाने, पिस्टल तानने, फुटबॉल से मारने और अश्लील टिप्पणी करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी बेटी के साथ रहती है और पड़ोस में रहने वाले मनप्रीत को पिछले दो साल से जानती है। करीब एक साल पहले मनप्रीत ने अपनी मां पर हाथ उठाया था, जिसका महिला ने पड़ोसी होने के नाते विरोध किया। इसके बाद से मनप्रीत ने उनसे रंजिश रखना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि मनप्रीत लगातार उनका पीछा करता है, अश्लील टिप्पणियां करता है और उन्हें परेशान करता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:कांग्रेस ने नैनीताल में पंचायत चुनाव के लिए इनको बनाया प्रत्याशी

महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले मनप्रीत ने अपने पिटबुल डॉग को उन पर हमला करने के लिए छोड़ दिया। इतना ही नहीं, उसने महिला के सिर पर पिस्टल तानकर धमकाया और फुटबॉल से हमला भी किया। पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के आरुष पांडे का टिहरी स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए चयन

मुखानी थाने के एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी मनप्रीत के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद