हल्द्वानी पुलिस इसलिए है चर्चा में, कर्नल साहब का जूता बना खास वजह, पढ़े पूरी खबर……

खबर शेयर करें

 

सेवानिवृत्त कर्नल पीसी जोशी की तहरीर पर लिखा गया मुकदमा

हल्द्वानी: यहां एक रिटायर्ड कर्नल का जूता चोरी हो गया। इसकी शिकायत कर्नल ने पुलिस से की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला काफी चर्चा में भी आ गया है। भोटियापड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में आस्था बिहार पनचक्की चौराहा पीसी जोशी(64)पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते छह अगस्त को घर के गेट के पास रखा उनका एक जोड़ी जूता चोरी हो गया। जूते की कीमत 10199 रुपये है। जिसे उन्होंने आनलाइन मंगवाया था। तहरीर के साथ ही उन्होंने जूते की तस्वीर भी पुलिस को दी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दी है। जिसमें कूड़ा बीनने वाले लड़के जूता चुराते नजर आ रहे हैं। भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया रिटायर्ड कर्नल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। ये मामला बेहद चर्चा में भी है। लोगों का कहना है कि आमतौर पर पुलिस मुकदमा दर्ज नही करती। लेकिन जूता चोरी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद