हल्द्वानी: लावारिस पशु से से टकराई बाइक, छात्र की मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। हल्द्वानी से बिंदुखत्ता लौट रहे छात्रों की बाइक मंगलवार रात हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के पास सांड से टकरा गई। हादसे में बिंदूखेड़ा निवासी लवी नेगी(18) पुत्र आनंद नेगी और हिमांशु रावत पुत्र तारा रावत घायल हो गए। इसमें गंभीर रूप से घायल लवी नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे युवकों के दोस्त दोनों को एसटीएच लेकर पहुंचे, जहां घायल हिमांशु का इलाज चल रहा है। लवी और हिमांशु अपने दो अन्य दोस्तों के साथ सोमवार को एमबीपीजी कॉलेज में बीए कक्षा में प्रवेश लेने आए थे। एडमिशन न होने की स्थिति में चारों दोस्त नैनीताल घूमने चले गए। देर रात वापस घर लौटते समय लवी की बाइक हल्दूचौड़ स्थित सोयाबीन फैक्ट्री के पास लावारिस पशु से टकरा गई। हादसे में लवी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे बाकी दो दोस्तों ने भीड़ को देखकर रुके तो घायल दोस्तों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत एसटीएच लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने लवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हिमांशु की हालत स्थिर बताई जा रही है। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया है। घायल का उपचार चल रहा है।
लवी और हिमांशु दोनों पड़ोसी हैं। दोनों एक ही बाइक पर थे और दोनों ने हेलमेट भी पहना था। घायल के साथियों ने बताया कि लवी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उससे बड़ी उसकी तीन बहने हैं। लवी की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद