हल्द्वानी: छात्र नेता मुफ्त में मांग रहे थे पटाखे, व्यापारियों ने सिखाया सबक, ये है मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एमबी इंटर कॉलेज मैदान में दीवाली के लिए लगे पटाखा बाजार में रविवार रात छात्रसंघ के कुछ पदाधिकारियों और व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि छात्र नेता बिना अनुमति और मुफ्त में पटाखे लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया।

विवाद बढ़ने पर छात्र नेताओं ने कथित तौर पर दबंगई दिखाई और व्यापारियों को धमकाया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। व्यापारी प्रमोद भट्ट ने तुरंत कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया ।व्यापारियों ने बताया कि छात्र नेताओं ने अपनी पहचान का दुरुपयोग कर मुफ्त पटाखे मांगे, जबकि वे केवल खरीदे गए दाम पर पटाखे देने को तैयार थे।

हंगामे के कारण कुछ देर के लिए आंतरिक मार्ग पर जाम की स्थिति भी बनी। व्यापारियों ने छात्र नेताओं से अपील की कि वे दीवाली जैसे पर्व पर माहौल खराब न करें। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद