हल्द्वानी: यातायात नियम तोड़ने वालों को सिखाया सबक

हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने गुरुवार को हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 69 वाहनों के चालान किए गए और 3 वाहनों को सीज किया गया। अभियान में टैक्सी, ऑटो, मोटरसाइकिल सहित विभिन्न वाहनों की जांच की गई। सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंद्र संगवान, परिवहन कर अधिकारी अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल, नंदन रावत के नेतृत्व में हल्द्वानी, नैनीताल, कालाढूंगी, कुसुमखेड़ा, नगर निगम और नवाबी रोड जैसे क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान परमिट उल्लंघन, हेलमेट न पहनना, टैक्स चोरी, ओवरलोडिंग, फिटनेस, नो-पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग और निर्धारित वर्दी न पहनने जैसे उल्लंघनों पर कार्रवाई की गई।अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक चंदन सुपयाल, अनिल कार्की, चंदन ढैला, अरविंद हयांकि, गोधन सिंह, मोहम्मद दानिश, प्रवर्तन चालक महेंद्र कुमार और सूर्य प्रकाश भी शामिल रहे। डॉ. गुरदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन व सड़क सुरक्षा), हल्द्वानी संभाग ने बताया कि सड़क सुरक्षा और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद