हल्द्वानी: ये मार्ग यातायात के लिए बंद, इसलिए लिया गया फैसला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: उपजिलाधिकारी कार्यालय ने जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वनभूलपुरा रेलवे क्रॉसिंग से गौला पुल तक के मार्ग को अग्रिम आदेशों तक यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। अफसरों ने बताया कि इस मार्ग पर लंबे समय से भू-स्खलन और कटाव की समस्या बनी हुई है। मार्ग का बायां हिस्सा करीब 140 मीटर तक बेहद संकरा हो गया है, जिससे केवल एकतरफा यातायात संभव था। 4 अगस्त को सहायक अभियंता के साथ किए गए निरीक्षण में मार्ग की स्थिति को अत्यंत असुरक्षित पाया गया। बारिश के कारण भू-स्खलन की आशंका को देखते हुए विभाग ने इसे तत्काल बंद करने की सिफारिश की थी। परगना मजिस्ट्रेट राहुल शाह ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए मार्ग पर यातायात प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर बड़ा अपडेट
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद