हल्द्वानी- किशोरी से छेड़छाड़ पर युवक को धुना, बचाव को आए परिजनों को भी पीटा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी में युवक के किशोरी को छेड़ने के बाद बवाल हो गया। गुस्साए लोगों ने मनचले की जमकर धुनाई लगाई। इतना ही नहीं बीच बचाव को आए परिजनों को भी पीटा। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर मनचले को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया।

जानकारी के अनुसार गोलापार के खेड़ा स्थित अंसारी कालोनी में एक युवक द्वारा किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ के बाद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। लोगों ने उसे जमकर पीट गया। युवक को पीटता देख परिजन उसे बचाने के लिए आए तो लोगों ने उनकी भी जमकर धुनाई लगा दी। 

यह भी पढ़ें 👉  गजब का चोर: मंदिर में पहले हाथ धोएं, चप्पले उतारी, हाथ जोड़े, फिर चोरी, कुमाऊं के इस मंदिर का मामला

इस बीच मारपीट की सूचना पर खेड़ा पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंच गई और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहरं युवक के परिजनों को भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद