हल्द्वानी: शादी के सिर्फ 15 दिन बाद हार्ट अटैक से युवा मशरूम कारोबारी की मौत, घर में कोहराम


हल्द्वानी। मंगल पड़ाव सब्जी मंडी में मशरूम का कारोबार करने वाले युवा व्यवसायी मोहम्मद इमरान उर्फ बबलू (30) की गुरुवार तड़के हार्ट अटैक से मौत हो गई। महज 15 दिन पहले ही 5 नवंबर को उनकी शादी धूमधाम से हुई थी।परिजनों ने बताया कि तड़के करीब 3 बजे इमरान को अचानक तेज सीने में दर्द हुआ। हालत बिगड़ते देख घरवाले और पड़ोसी उन्हें फौरन नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार हार्ट फेलियर के कारण उनकी मौत हुई।
इमरान गणपति बिहार, गोजाजाली मंडी चौकी क्षेत्र के रहने वाले थे। 5 नवंबर को उनका निकाह वाट नंबर 31, इंदिरा नगर छोटी रोड निवासी रफीक की बेटी से हुआ था। 8 नवंबर को जैस्मिन ग्रांड में रिसेप्शन पार्टी दी गई थी। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन किसे पता था कि ये खुशियां इतनी जल्दी मातम में बदल जाएंगी।इमरान अपने पिता खुर्शीद अहमद के साथ मिलकर सब्जी मंडी में मशरूम का कारोबार करते थे। परिवार में माता-पिता, चार बहनें और वे खुद थे। तीन बहनों की शादी हो चुकी है, सबसे छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है। इमरान परिवार के इकलौते बेटे थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



