हल्द्वानी:बुजुर्ग किसान की गोली लगने से मौत

हल्द्वानी। रामपुर रोड गन्ना सेंटर रविवार सुबह सदिंग्ध हालात में एक 65 वर्षीय किसान ने गोली लगने से मौत हो गई। गोली चेहरे को चीरते हुए घर की छत पर जा धंसी। वारदात महज हादसा था या कोई अन्य वजह से आत्महत्या थी, इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। टीपीनगर चौकी पुलिस ने मौके से एक नाली बंदूक और 12 बोर का खोका बरामद कर लिया। बुजुर्ग की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है।
मूलरूप से पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट निवासी 65 वर्षीय कुन्दन सिंह बोरा का परिवार पिछले पांच दशक से रामपुर रोड स्थित हरिपुर लालमणि निवाड़ आकर बस गया था। सुबह करीब दस बजे कुंदन के घर में रखी एक नाली बंदूक से गोली चलने की आवाज आई। परिजन पहुंचे तो लहूलुआन कुंदन
फर्श पर पड़े हुए थे। गोली लगने से मुंह के चीथड़े उड़ गए। गोली मुंह को चीरते हुए छत में जा धंसी।
घटना से घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन से कुंदन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त घर में कुंदन की पत्नी हीरा देवी और पूरा परिवार मौजूद था। बताया जा रहा है कि कुंदन के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा बेटा सरकारी सेवा में बताया जा रहा है, जबकि दो बेटे अभी पढ़ते हैं। घटना की सूचना के बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद