उत्तराखंड… इंटर में पास कराने के नाम पर छात्रा का शारीरिक उत्पीड़न,शिक्षक निलंबित, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

12 वी कक्षा में फेल छात्रा को पास कराने के बहाने छात्रा का शारीरिक उत्पीड़न के आरोप से घिरे शिक्षक की जांच में आरोप सही पाए गए हैं। लिहाजा शिक्षक को निलंबित कर दिया है। प्रधानाचार्य से शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कहा गया है।

मामला हरिद्वार जिले पन्ना लाल भल्ला इंटर कॉलेज का है। यहां पर बीती 22 अगस्त को हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज की एक छात्रा और उसकी सहेली ने शिक्षक सुनील आर्य पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। छात्रा ने साक्ष्य सहित लिखित शिकायत प्रधानाचार्य से की थी।

यह भी पढ़ें 👉  लोक सेवा आयोग इस दिन से करेगा समूह ग परीक्षा के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापित

मामले में सहायक नगर आयुक्त और कर एवं राजस्व निरीक्षक की देखरेख में जांच कमेटी गठित की गई थी। 2 माह की जांच के बाद शिक्षक सुनील आर्य पर लगे आरोप सही पाए गए। लिहाजा मामले में हरिद्वार नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बुधवार को आरोपी शिक्षक सुनील आर्य को निलंबितकर दिया और भल्ला कॉलेज के प्रधानाचार्य को आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद