अल्मोड़ा में हरीश रावत ने कहा बहोड़ की तरह हैं मुख्यमंत्री धामी……….. (वीडियो)

खबर शेयर करें

Almora: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार इस आपदा में पूरी तरह फेल हो गई है। लोग परेशान हैं। उनकी कोई नहीं सुन रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा। यहां पत्रकार वार्ता में रावत ने कहा कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार सिर्फ बयान बाजी कर रही है। ये बीजेपी बयान बहादुर है। रावत ने कहा कि जब हमारी सरकार में केदारनाथ में आपदा आई थी। डेढ़ साल में आपदा के सारे घाव मिटा दिए। इस राज्य में कई विपदा आई। लेकिन केदारनाथ में आई आपदा में जो प्रभावित थे। उसमें ऐसा कोई व्यक्ति नही है जिसको सहायता नही मिली हो। लेकिन आज सरकार आपदा प्रभावित लोगों की कोई मदद नही कर रही है। कहा, आज लोग कांग्रेस पार्टी पर यह सवाल उठा रहे है कि कांग्रेस आपदा के नाम पर रणनीति कर रही है। लेकिन आपदा में सरकार विफल साबित हो रही है। ऐसे में विपक्ष के नाते कांग्रेस सवाल नही उठाएगी तो कौन उठाएगा। जब हरीश रावत से चुनाव लड़ने, किस सीट से चुनाव लड़ने और चुनाव लड़वाने की भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि जो भी हाईकमान का आदेश होगा। उनको मंजूर होगा। हरक सिंह रावत के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर रावत ने कहा कि सब छोटे भाई है। अगर पार्टी में आते तो स्वागत है। लेकिन जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य किया उसे कभी माफ नही किया जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को को बहोड़ यानि बछड़ा बताया। इसके अलावा भी मुख्यमंत्री पर कई तरह की चुटकी ली। रावत ने यह भी कहा कि 2022 में टिकट वितरण में उनकी कोई भूमिका नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी यह फाइनल करेंगे। प्रकृति के प्रकोप से बचने के लिए कुछ उपाय किये जा सकते हैं, उसमें ये भाजपा की सरकार पूरी तरह फेल है। रावत ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम आपदा के मानकों में बदलाव करेंगे। साथ ही एसडीआरएफ की तर्ज वालिंटियर वाहिनी तैयार की जाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी राज्य सरकार पर आपदा में फेल होने का आरोप लगाया। इस दौरान राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद