झोपड़ियों में आग लगने से भारी क्षति, पांच मवेशियों की जलकर हुई मौत

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में देर रात भीषण अग्निकांड हो गया। यहां दो झोपड़ियों मेंएकाएक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इनमें बंधे 5 मवेशी जिंदा जल गये। इस अग्निकांड में वहीं दो बाईकों समेत अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया। जबकि अंदर सो रहे परिवारों ने दीवार तोड़कर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात लालता कॉलोनी जोगीपुरा में दिनेश और छत्रपाल की झोपड़ियों में उस वक्त आग लग गई जब इन दोनों के परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। आग तेजी से फैल गई तो झोपड़ियों में मौजूद दिनेश और छत्रपाल ने अपने अपने परिजनों को बमुश्किल बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच सकी।  लेकिन इस आग से 2 भैंसों समेत 5 मवेशी जिंदा जल गये।

यह भी पढ़ें 👉  लापरवाही पर सीएम सख्त, समीक्षा बैठक में 17 कार्मिकों पर तय की अनुशासनात्मक कार्रवाई

 इतना ही इसमें अग्निकांड में 2 मोटर साईकिल, 3 साईकिल, अनाज, घरेलू सामान व नकदी जल गई। इस अग्निकांड के बाद राजस्व कर्मियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और जल्द मदद का भरोसा दिया है। इस अग्निकांड में दोनों ही परिवारों का सब कुछ उजड़ गया है। ऐसे में परिजनों ने धामी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद