उत्तराखंड: बारिश ने तांडव मचाया, 437 से अधिक सड़क मार्ग बंद, लोगों के घर टूटे, नदियां भी उफान पर, पढ़े पूरे राज्य की खबर….. कहा क्या नुकसान हुआ

खबर शेयर करें

देहरादून: राज्य में तेज बारिश से बेहद अधिक नुकसान हो गया है। तीन दिन की बारिश से 437 से अधिक सड़क मार्ग बंद हैं। वहीं राज्य के नदियां भी उफान पर हैं।

कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में नेशनल हाइवे, राज्य मार्ग, जिला मार्ग और ग्रामीण सड़क मार्ग में अधिक नुकसान हुआ है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे रविवार को भी पूरी तरह बंद है। मकड़ाऊ के पास पहाड़ी दरकने से मलबा आ गया। जिस वजह से रविवार को भी सड़क में यातायात शुरू नही हो पाया है। वहीं जिले के 7 ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

 

 

 

चमोली जिले में बारिश के बाद बदरीनाथ हाइवे समेत 87 सड़कें बंद हो गई है। जबकि टिहरी जिले में 2 सड़क मार्ग बंद हैं। पौड़ी जिले में 94 सड़क मार्ग बंद हैं। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में तीसरे दिन भी यातायात शुरू नही हो पाया। रविवार सुबह कौडियाला के पास हाइवे में मलबा गिरने से यातायात शुरू नही हो पाया।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

नैनीताल जिले में 22 सड़क बंद हो गई। यहां गरमपानी में घर पर पेड़-बोल्डर गिरने के बाद करीब आधा दर्जन से अधिक परिवारों ने घर छोड़ सुरक्षित स्थानों में चले गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान बारिश से पिथौरागढ़ जिले में हुआ है। इस जिले का फिलहाल सभी जिलों से सम्पर्क टूट गया है। घाट एनएच बंद होने के बाद सेराघाट मार्ग से लोग पिथौरागढ़ जिले में जा रहे थे। रविवार को यह मार्ग भी जुलियाखेत के पास बोल्डर आने से बंद हो गया।लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि जो सड़कें बंद हैं उनको खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर अल्मोड़ा जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि जो सड़क मार्ग बंद हैं, उनको खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल की साक्षी और 15 साल वैश्वी ने नदी में बह रहे भाई को बचाया, खुद बह गईं, यहां का है मामला

 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद