यहां,कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार करने पर हंगामा

Breaking News - Sajag Pahad (सजग पहाड़)
खबर शेयर करें

ये खबर हल्द्वानी की है। यहां पर राजपुरा मुक्ति धाम में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार करने पर स्थानीय लोगों ने कड़ी नाराजगी जताई। लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मुक्ति धाम के अंतिम संस्कार स्थल की बाउंड्री वॉल के पीछे करीब 100 परिवार रहते हैं। यहां अचानक अंतिम संस्कार बढ़ गए हैं। सुबह से रात तक मृतकों की चिताए जल रही हैं। इस वजह से उनका रहना मुश्किल हो गया है। आरोप लगाया कि अधजले शवों को राख के साथ घाट की दूसरी ओर डाला जा रहा है। इसके अलावा धुएं से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। यदि प्रशासन जल्द ही कोरोना से मरने वालों के संस्कार के लिए अलग व्यवस्था नहीं करेगा तो आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में सुशील कुमार, राजेश, लाखन, गौरव, कुलदीप आंबेडकर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लमगड़ा में अतिवृष्टि से सड़क और पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद